Dehradun : देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 10 चोरियों को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोर, SSP ने किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 10 चोरियों को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोर, SSP ने किया खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
9 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

देहरादून। थाना रायवाला पुलिस व SOG ग्रामीण की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में 10 चोरियों का खुलासा करते हुए 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रायवाला ऋषिकेश,  डोईवाला, रायपुर के 10 घरों मे हुयी चोरी की बारदात को स्वीकार किया है। आरोपियों से चोरी का मॉल बरामद किया गया है।

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 17 फरवरी को ललिता प्रसाद पाठक निवासी राणा कालोनी निकट – एएनडीएस पब्लिक स्कूल हरिपुर कलां रायवाला के घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। इसमें 15,000(पन्द्रह हजार ) नकदी सोने का मंगल सूत्र (7 ग्राम) सोने की विष्णु भगवान की मूर्ति, चांदी की पायल और चांदी के बिछुवे गायब मिले । वहीं एक अन्य घटना में शशिभूषण तिवारी पुत्र स्व विश्वनाथ तिवारी निवासी-A.N.D स्कूल के नजदीक ,जागृति विहार हरिपुर कलां (मोतीचूर) थाना रायवाला के द्वारा दी गयी तहरीर में घर में चोरो के घुसने और शोर सुनकर भागने के सम्बन्ध में दर्ज की गयी।

रायवाला क्षेत्र हरिपुरकला में चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की एक टीम गठित की गयी। आज पुलिस टीम को हरिपुर कला क्षेत्र से सूचना मिली कि हरिपुर कला क्षेत्र के 2 घरों मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले  पैदल पैदल मोतीचूर फाटक से हरिद्वार की ओर चोरी के सामान के साथ सामान को बेचने जा रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम ने उस जगह पर जाकर मुखविर के बताये हुलिये के 03 लोगो को रोका तो वे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, किंतु पुलिस टीम ने घेरेबन्दी कर उन्हे पकड लिया। पकडे गये लोगों ने अपने नाम हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान पुत्र सहादत खान निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 – 28 वर्ष, बसंत पुत्र जयकिशन निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उप्र उम्र-30 वर्ष तथा  कुनाल पुत्र छोटू निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र -20 वर्ष बताया।

तलाशी में उनके पास 03 काले बैगों के अंदर से चोरी का सामान वरामद किया गया। बरामद सामान के वारे में पूछताछ में उन्होंने  वताया कि उनके द्वारा रायवाला, ऋषिकेश,डोईवाला, रायपुर क्षेत्र मे चोरी की गयी थी। आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि  13 फरवरी को तीनोंं टैम्पो से होटल श्री कृष्ण आये थे ओर पुल के नीचे उतरे और नग का सामान बेचने के बहाने से कालोनियो में घूमे तो देखा कि मकान वंद पडा था और मकान पर ताला लगा था । हम लोग वापस होटल 4 बजे आ गये और शाम को 07 बजे अंधेरे मे टैंपो पकड़कर मोतीचूर पुल से नीचे उतरकर खाना खाया और नदी की ओर गये। रात 10 बजे तक बैठे रहे। रात को मोतीचूर नदी से निकल कर बंद पडे मकान की ओर गये तो देखा कि मकान के वाहर ताला लगा है जिसे काट कर हम अंदर गये । हम मे से एक छत पर गया । हमने अंदर का ताला कटर से काटा , जहां से हमने कुछ चांदी का सामान कुछ नकदी चोरी की । फिर हम वहां से निकले तो अगले बंद पडे मकान मे गये तो वहां गेट खोल कर घुसे तो अंदर का ताला नही टूटा । हम आस पास के लोगों के शोर मचाते ही हम गेट खुला छोड कर भाग गये।

आरोपियों ने बताया कि तीनों एक साथ बस से देहरादून आकर स्टेशन के पास के होटलों मे अपनी आईडी देकर कमरा लेते थे । और वहां 01-02 दिन रूकते थे इस दौरान हम ऋषिकेश , देहरादून, मोतीचूर ,हर्रावाला जाकर ऐसी जगहो पर रैकी करते थे जो रेलवे पटरी के किनारे हों या जिन पर ताला लगा हो और वहीं आसपास झाडियों मे बैठ जाते थे व मौका मिलते ही कटर व पेचकस की मदद से ताला काटकर /खोलकर चोरी की  घटनाओं को अंजाम देते हैं।

बरामद माल का विवरणः-
हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान से 2000 /- रूपये कैश, 03 मंगलसूत्र , दो जोडी कडे ,02 जोडी कुण्डल , 02 जोडी पायल ,एक जोडी कान के टाप्स ,एक सूट रंग आसमानी, एक लोहे का कटर (चोरी करने मे प्रयोग औजार ) बरामद किया गया। बसंत पुत्र जयकिशन से बरामद : 1400 /- रूपये कैश, एक विष्णु भगवान की मूर्ति सफेद धातु, दो जोडी बिछुवे सफेद धातु ,एक जोडी टाप्स पीली धातु, एक जोडी क़डे सफेद धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु, काली मोतियों की माला, दो जोडी पायल सफेद धातु,एक अंगूठी पीली धातु ,03 जोडी बिछुये सफेद धातु, एक विष्णु प्रतिमा पीली धातु, चाँदी का चम्मच व गिलास सफेद धातु तथा कुनाल पुत्र छोटू से   2000 /- रूपये कैश, दो जोडी पायल सफेद धातु, एक जोडी पायजेब सफेद धातु, एक जोडी कडे सफेद धातु, व एक अंगूठी लेडीज पीली धातु, एक सूट लेडीज डार्क मैरून कलर ,एक टाप्स पीली धातु, पायल एक सफेद धातु, एक अदद नाक की लाँग पीली धातु, पायल एक जोडी, एक जोडी बिछुवा सफेद धातु पेचकस बारमद किया गया।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

01-हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान पुत्र सहादत खान उम्र- 28 वर्ष ।
1-(मु0अ0सं0- /2016 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0)
2-(मु0अ0सं0- 112/18 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना डोईवाला जनपद देहरादून )
3- (मु0अ0सं0- 160/18 धारा – 380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना डोईवाला जनपद देहरादून )
4-(मु0अ0सं0- 229/18 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- ऋषिकेश जनपद देहरादून )
5-(मु0अ0सं0- 554/21 धारा –380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
6-(मु0अ0सं0- 583/21 धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
7-(मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
8-(मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून )
9-मु0अ0सं0- 658/2021 धारा 380/457 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
10-मु0अ0सं0 -70/22 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
11-मु0अ0सं0 – 88/2022 धारा 380भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
12-मु0अ0सं0- 89/2022 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
13- -मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 380 ,427 भादवि थाना

डोईवाला जनपद देहरादून
02- बसंत पुत्र जयकिशन निवासी जवाहर नगर, रोहटा रोड मद्रासी कालोनी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष ।
1-(मु0अ0सं0- /2016 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0)
2-(मु0अ0सं0- 554/21 धारा –380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
3-(मु0अ0सं0- 583/21 धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून)
4-(मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
5-(मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
6-मु0अ0सं0- 658/2021 धारा 380/457 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
7-मु0अ0सं0 -70/22 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
8-मु0अ0सं0 – 88/2022 धारा 380भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
9-मु0अ0सं0- 89/2022 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
10- मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 380 ,427 भादवि थाना

डोईवाला जनपद देहरादून
03- कुनाल पुत्र छोटू निवासी जवाहर नगर रोहटा रोड मद्रासी कालोनी कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र -20 वर्ष ।
1-(मु0अ0सं0- /2016 धारा – 457/380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0)
2-(मु0अ0सं0- 554/21 धारा –380 /411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
3-(मु0अ0सं0- 583/21 धारा – 457/380/411 भा0द0वि0 चालानी- थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून )
4-(मु0अ0सं0 – 43/22 धारा 380,457,511 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
5-(मु0अ0सं0 – 45/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना रायवाला जनपद देहरादून)
6-मु0अ0सं0- 658/2021 धारा 380/457 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
7-मु0अ0सं0 -70/22 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
8-मु0अ0सं0 – 88/2022 धारा 380भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
9-मु0अ0सं0- 89/2022 धारा 380 भादवि थाना रायपुर जनपद देहरादून
10- मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 380 ,427 भादवि थाना

Share This Article