Big News : VIDEO : सीएम धामी और कलेर के बीच तीखी बहस, CM बोले-कैमरा बंद करो, केजरीवाल स्टाइल मत चलाओ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : सीएम धामी और कलेर के बीच तीखी बहस, CM बोले-कैमरा बंद करो, केजरीवाल स्टाइल मत चलाओ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

खटीमा विधानसभा में आज कुछ ऐसा हुआ है कि इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल खटीमा विधानसभा क्षेत्र में सीएम पुष्कर सिंह धामी और आप प्रत्याशी एसएस कलेर के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान सीएम के सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे और पुलिस फोर्स भी वहां मौजूद थी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार पर रोक लग गई है लेकिन इसके बावजूद सीएम प्रचार कर रहे हैं और सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। एसएस कलेर ने आऱोप लगाया कि सीएम नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो खटीमा के एक बस्ती की है। जहां आम आदमी पार्टी ने सीएम धामी पर पैसा बांटने का आरोप लगाया औऱ जमकर हंगामा हुआ. सीएम धामी और एसएस कलेर की जमकर नोक झोंक हुई। सीएम ने एसएस कलेर को कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। आपके साथ कोई नहीं है इसलिए अब झूठ बोलने पर उतारु हो गए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Share This Article