Big News : बड़ी खबर : ATS को बड़ी सफलता, उत्तराखंड के दो तस्कर पांच करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : ATS को बड़ी सफलता, उत्तराखंड के दो तस्कर पांच करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

महाराष्ट्र में भी गलातार नार्कोटिक्स की टीमों के साथ ही एटीएस ने नशे के दो सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एटीएस ने उनको गिरफ्तार कर उनके पास से पांच करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पालघर जिले के वसई कस्बे में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान यह कामयाबी मिले। गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

एटीएस को सूचना मिली थी कि वसई के पेल्हारे गांव में मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद एटीएस ने घेराबंदी कर दो लोगों को दबोचा। उनके पास से 1.724 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 2.60 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

एटीएस ने रविवार को बताया कि मामले में 46 वर्षीय मोहम्मद अख्तर व 40 वर्षीय छोटा मोहम्मद नासिर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में सौंपा है।

एटीएस ने यह भी कहा कि जांचके दौरान पता चला कि आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर मुंबई में सप्लाई करते थे। वे नए जूतों की जोड़ी के तलवे में मादक पदार्थ छिपाकर लाते थे। एटीएस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। हालांकि अभी एटीएस ने पूरी जानकारी नहीं दी है की दोनों किस जगह के रहने वाले हैं।

Share This Article