Big News : ऋषिकेश से बड़ी खबर : चाकू से गोदकर चाचा की हत्या करने वाला भतीजा 24 घंटे में गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश से बड़ी खबर : चाकू से गोदकर चाचा की हत्या करने वाला भतीजा 24 घंटे में गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

ऋषिकेश। ऋषिकेश पुलिस को हत्यारे को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चाचा के हत्यारे भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतक और आरोपी किराए के कमरे में रहते थे और मजदूरी करते थे।

आपको बता दें कि बीते दिन ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में गुरुवार की रात एक व्यक्ति की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था जो की मृतक का भतीजा था. आरोपी छोटू कश्यप निवासी ग्राम भरतपुर शाहाबाद, जिला – रामपुर, यूपी निवासी आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचलिया। रविवार को क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंढियाल ने घटना का खुलासा किया।

जानकारी मिली है कि दोनों किराए के कमरे में रहते थे और मजदूरी करते थे। दोनों के बीच खाना बनाते वक्त विवाद हो गया था जो इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाकू से गोदकर चाचा की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी को पुराने रेलवे स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना पर महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि आरोपी छोटू कश्यप ने साथ ही में किराए के मकान में रहने वाले शिवा की शुक्रवार को हत्या की थी।

Share This Article