Dehradun : उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाकर किया ब्लैकमेल, नाबालिग से दुष्कर्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाकर किया ब्लैकमेल, नाबालिग से दुष्कर्म

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rape

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: सोशल साइटों पर फर्जी आइडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया है। इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाने के बाद युवक ने अश्लील फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल किया। लगातार परेशान करने पर नाबालिग डर गई। युवक उसे होटल में के कमरे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग के पिता की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम पर आइडी है। आरोपित अब्दुल कलाम निवासी सिंघनीवाला सहसपुर देहरादून ने इंस्‍टाग्राम पर उनकी बेटी के नाम की फर्जी आइडी बनाकर नजदीकियां बढ़ाई।

कुछ दिन बाद उसकी अश्लील फोटो तैयार करके उसे भेज दी। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच उसने नाबालिग को सेलाकुई और ऋषिकेश स्थित गेस्‍ट हाउस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर आरोपित ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी।

इस संबंध में कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपित अब्दुल कलाम और ऋषिकेश स्थित गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share This Article