Dehradun : उत्तराखंड में हत्या का खुलासा : रॉन्ग नंबर वाली से हुआ प्यार, फिर शादी के बाद करदी जंगल में हत्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में हत्या का खुलासा : रॉन्ग नंबर वाली से हुआ प्यार, फिर शादी के बाद करदी जंगल में हत्या

Reporter Khabar Uttarakhand
7 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi newsऋषिकेश :कोतवाली ऋषिकेश और एस.ओ.जी देहात की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बता दें कि टीम ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किसी और की नहीं बल्कि महिला की हुई थी और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का प्यार, उसी का पति निकला। जी हां हम बात कर रहे हैं आईडीपीएल के जंगल में 9 दिसंबर को मिली महिला के शव की हत्या का खुलासा। इस मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी को सूचना मिली कि एक महिला मृत अवस्था में लेबर कालोनी तिराहे के सामने नाले के आगे झाडियों मे आईडीपीएल क्षेत्र मे पडी है। इस सूचना पर मौके पर सीओ समेत पुलिस अधिकारी और फोर्स पहुंची तो देखा कि वहां महिला मृत अवस्था मे पडी थी। तुरंत मौके पर फॉरेन्सिस टीम को बुलाया गया। जरुरी सुबूत इक्कट्ठा किए गए। शव की शिनाख्त सोशल मीडिया का सहारा लिया गया।

इस पर पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का नाम आरती बोई पुत्री रविन्द्र बोई (28) निवासी ग्राम अदनगढ जिला जगत सिहपुर उडीसा है। बताया कि ढाई महीने पहले इसका पति इसको साथ लेकर आया था, जिनकी लव मैरिज थी। इस सम्बन्ध में आईडीपीएल इन्चार्ज जो मौके पर थे, जिनके द्वारा पंचातनामा की कार्यवाही की गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी मे रखवाया गया। 12 दिसंबर को एम्स हॉस्पिटल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। 22 जनवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। इस पर दारोगा मनवर सिंह नेगी द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 58/2022, धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ऋषिकेश पुलिस और एसओजी प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर खडी ठेली और फेरी वालों से पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सर्विलांस टीम ने घटनास्थल के आसपास प्रयोग मे आये संदिग्ध मोबाइल नंबर के धारको से पूछताछ की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सर्विलांस से प्राप्त संदिग्ध एवं संदिग्ध मोबाइल नंबर के विषय में मुखबिर तंत्र को सूचना दी गई। जिस पर जानकारी मिली कि उपरोक्त मृतका घटनास्थल के आसपास अपने पति संजय कुमार भारद्वाज उर्फ गब्बर के साथ देखी गई थी। जिस पर उसके पति संजय भारद्वाज उर्फ गब्बर को वास्ते पूछताछ के लिए हरिद्वार से कोतवाली से ऋषिकेश लाया गया। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल किया। उसने बताया कि उसने ही अपनी दूसरी पत्नी आरती बोई के सिर पर पत्थर मारकर और गला दबाकर हत्या की है।

पूछताछ में खुलासा

आरोपी संजय कुमार भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अर्जुना कम्पनी लक्ष्मणझूला, जो जेजे ग्लास की शाखा थी में काम करते थे। उसकी शादी 2004 में मंशा पुत्री रमेश निवासी ग्राम पूरा पतोई, थाना भीमपुरा, बलिया हाल पता कृष्णानगर कॉलोनी ऋषिकेश के साथ हुआ था। भाई के बेटे की शादी के दौरान में अपने गांव आया था। इसी दौरान बरेली में एक एक्सीडेन्ट में उसका दाहिना हाथ खराब हो गया था जिस कारण वो कुछ काम धाम नहीं कर सकता था। इसी दौरान 2016 में उसकी फोन पर आरती बोई निवासी उड़ीसा नाम की महिला से बात हुई जो की एक रॉन्ग नंबर था।

बताया कि 2019 मे मेने आरती बोई से कोर्ट मैरिज की व उसके बाद आरती को लेकर में इन्दारा बलिया आ गये। इसी बीच आरती बोई हमारे मूल गांव हमारे परिवार के पास पंहुची जहां पर मेरे परिवार व आरती बोई के बीच झगड़ा हुआ। अगस्त 2021 में उसे लेकर हरिद्वार आ गया, जहां पर वह सिडकुल फैक्ट्री में काम करने लगी। बताया कि वो अपनी दूसरी पत्नी आरती बोई से इतना परेशान हो गया था वो उसे मारने की प्लानिंग करने लगा। आरोपी ने बताया कि आरती बोई उसे अपने बच्चों और पहली पत्नी से भी नहीं मिलने जाने देती थी, जिस कारण वो परेशान हो गया था। बताया कि उसने दो बार आरती बोई का ट्रेन का टिकट कराया था लेकिन एक बार उसके कहने पर टिकट कैंसिल कराया और एक बार वह नहीं गयी। नवम्बर अन्त में भी उसने रामधाम कालोनी स्थित किसी दुकान से आरती का उत्कल कलिंग एक्सप्रेस से हरिद्वार से कटक तक का टिकट कराया था।वो चाहता था कि किसी तरह से उससे पीछा छूट जाये।

खुलासा करते हुए बताया कि स्टेशन पंहुचकर आरती ने कटक जाने से मना कर दिया। इस पर उसे गुस्सा आया और उसने मन बना लिया था कि वो इसका खेल ही खत्म कर देगा। बताया कि वो गुस्से में आरती को अपने साथ टैम्पू से ऋषिकेश कैनाल गेट पर लाया। आरती को लेकर लेबर कालोनी के समीप झाडियों में ले गया और  सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर उसका कसकर गला दबा दिया। पत्थर को उसने झाड़ियों में फेंक दिया। जब आरती की सांसें थम गई तब वो वहां से वापस आ हरिद्वार आ गया और अपने गांव बलिया चला गया। उसके बाद मैं अपने दोस्तों से फोन पर यहा की जानकारी लेता था। आज अपने बच्चो से मिलने आ रहा था तो पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया ।

पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश-
1-निरीक्षक रवि सैनी, प्रभारी कोतवाली
2-व0उ0नि0 डी.पी.काला
3-उप निरीक्षक नवीन डंगवाल आरक्षी कमल जोशी
4-उप निरीक्षक मनवर सिंह
5-आरक्षी दुष्यंत
6-आरक्षी सतेंद्र कठैत
7-आरक्षी गब्बर सिंह

एसओजी देहात टीम-
1- उप निरीक्षक ओम शांति भूषण प्रभारी एसओजी देहात
2- आरक्षी नवनीत नेगी
3- आरक्षी मनोज कुमार
4- आरक्षी कमल जोशी
5- आरक्षी सोनी
6- महिला आरक्षी जमुना

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-संजय कुमार भारद्वाज उर्फ गब्बर पुत्र श्री राम केशर निवासी ग्राम- बेचुकापुरा, कुसांहा ब्राहम्ण (मैक्स हॉस्पिटल के पीछे) पो0ओ0- जजोली थाना भीमपुरा नं0 01 तहसील बेलथरा रोड़ जिला बलिया, उत्तरप्रदेश
हाल निवासी- कृष्णानगर कालोनी ऋषिकेश
उम्र 35 वर्ष

बरामदगी विवरण
हत्या में प्रयुक्त पत्थर
(अभियुक्त की निशानदेही पर)

Share This Article