Dehradun : देहरादून पुहंचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान कैम्पेन की लॉन्चिंग की - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून पुहंचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान कैम्पेन की लॉन्चिंग की

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022देहरादून : राजधानी के एक निजी होटल में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंडी लोक गीत चार धाम चार काम गीत की लॉन्चिंग कर प्रमुख चार घोषणाओं का पोस्टर विमोचन किया।

एक निजी होटल में कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे। वहीं इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मुधबन होटल में पहुंचे और उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान कैम्पेन की लॉन्चिंग की। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस के चुनाव प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया । तो वही इस अभियान के जरिए कांग्रेस 4 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी। इसी दौरान कांग्रेस ने दावा किया है कि 10 मार्च को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आम आदमी की कमर तोड़ने का काम भाजपा सरकार ने किया है । बेरोजगारी से युवा आत्महत्या कर रहा हैं। कहा कि 4 लाख परिवारों को रोजगार देने का काम कांग्रेस करेगी। तो वही प्रदेश में स्वास्थ्य का ढांचा मजबूत करने के लिए कांग्रेस सरकार ने रोडमेप तैयार कर लिया है । बघेल ने कहा कि घर घर पहुँचे स्वास्थ्य सुविधा, ऐसा ढांचा मजबूत तैयार किया जा रहा है.

Share This Article