देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस से बड़ी खबर है। बता दें कि भाजपा समेत कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। रायपुर विधानसभा सीट पर हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी प्रभु लाल बहुगुणा आमने सामने आ गए हैं। रायपुर में हीरा सिंह बिष्ट ने डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार भी शुरु कर दिया है।
वहीं हीरा सिंह बिष्ट के प्रचार प्रसार से प्रभु लाल बहुगुणा और उनके समर्थक टेंशन में आ गए हैं। प्रभु लाल बहुगुणा और उनके समर्थकों ने हाईकमान से नाराजगी जताई. प्रभु लाल बहुगुणा ने हीरा सिंह बिष्ट को डोईवाला से ही तैयारी करने की चुनौती दी। आपको बता दें कि हीरा सिंह बिष्ट डोईवाला से तीन चुनाव लड़ चुके हैं। प्रभु लाल बहुगुणा ने कहा कि इसलिए वो डोईवाला से ही तैयारी करें।प्रभु लाल बहुगुणा के समर्थन में कई पार्षदों ने रायपुर से प्रभु लाल बहुगुणा को टिकट दिए दिए जाने पैरवी की है और साथ ही हाईकमान को कई पार्षदों ने पत्र भेजा बै।
प्रभु लाल बहुगुणा की नाराजगी पर हीरा सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि मेरी इच्छा डोईवाला से चुनाव लड़ने की है। पार्टी हाईकमान ने रायपुर विधानसभा में तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। रायपुर ब्लॉक में कांग्रेस हाईकमान के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर पार्टी ने मुझे रायपुर से चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं। हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी के निर्देश का अब तक पालन करता आया हूं। हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि जो लोग रायपुर विधानसभा में मेरी सक्रियता को लेकर सवाल उठा रहे हैं उनकी मानसिकता तुच्छ है।