Dehradun : उत्तराखंड : महाकाली नदी पर बनेगा पुल, CM धामी ने कहा- मजबूत होंगे भारत-नेपाल के रिश्ते - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : महाकाली नदी पर बनेगा पुल, CM धामी ने कहा- मजबूत होंगे भारत-नेपाल के रिश्ते

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bridge will be built on Mahakali river

bridge will be built on Mahakali river

देहरादून : पीएम मोदी की अध्यक्षता में संपन्न केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण के जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि धारचूला में महाकाली नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में शीघ्र दोनों देशों के मध्य MOU साइन किया जाएगा। पुल का निर्माण 3 वर्षों में पूर्ण किया जाएगा ।

धारचूला में भारत-नेपाल के मध्य पुल निर्माण से  धारचूला  के सीमांत निवासियों के साथ-साथ सीमान्त नेपाली नागरिकों को भी फायदा होगा जिससे भारत-नेपाल के रोटी-बेटी, व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे भारत व नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे भारत व नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे। छारछुम (धारचूला) व धाप (नेपाल) के मध्य लगभग 110 मीटर टू-लेन सड़क पुल के निर्माण हेतु PWD द्वारा मिट्टी की जांच/हाइड्रोलॉजी विश्लेषण हेतु DPR, IIT दिल्ली को भेजी गई थी l

Share This Article