Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक, आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक, आदेश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Ban on policemen's leave

Ban on policemen's leave

देहरादून: चुनाव आयोग के साथ ही पुलिस भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी गई है। चुनाव और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब पुलिस मुख्यालय की ओर से चुनाव संपन्न होने तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। पुलिसकर्मियों को किसी तरह की आपात स्थिति के कारणों पर ही छुट्टी दी जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एपी अंशुमान ने इस संबंध में सभी जिला पुलिस कार्यालयों को आदेश जारी किए। जिसमें कहा है कि आगामी विधानसभा और कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट की रोकथाम को व्यवस्था बनाने में पुलिस की भूमिका अहम है।

ऐसे में पुलिस विभाग से समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत किए जाने पर रोक लगाई जा रही है। अति आवश्यक प्रकरणों में यदि पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत किया जाना आवश्यक हो तो संबंधित पुलिस कार्मिक को एक रैंक उच्च अधिकारी की ओर से ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।

Share This Article