Highlight : उत्तराखंड: 185 कर्मचारियों ने तले पकौड़े, 117 दिनों से दे रहे धरना, ये है पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: 185 कर्मचारियों ने तले पकौड़े, 117 दिनों से दे रहे धरना, ये है पूरा मामला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: पिछले 117 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे एचपी कर्मचारियों ने आज तिकोनिया चौराहे पर पकौड़े तलकर और चाय बनाकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही युवाओं ने आलू, प्याज भी बेचे, एचपी कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 117 दिनों से 185 कर्मचारी लेबर कमिश्नर के ऑफिस में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अपनी मांगों को लेकर वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास भी गए लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी कार्यवाही नही की गई। मजबूरन आज उन्हें पकोड़े तलने और चाय बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं कर्मचारियों ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की रैली में वह अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करने जा रहे हैं।

यदि उन्हें प्रधानमंत्री से नहीं मिलने दिया तो कार्यक्रम का विरोध करेंगे। कर्मचारियों की मांग है कि एचपी कंपनी उनको दोबारा से वापस ले या फिर उनकी सर्विस का पूरा भुगतान करे। कंपनी द्वारा उन्हें बिना कारण बताओ नोटिस के बाहर कर दिया गया है, जिसके चलते अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

Share This Article