देहरादून: पैसे और दूसरी कीमती चीजों को आपने दांव पर लगाते हुए तो सुना और देखा होगा, लेकिन यहां पुलिस कुछ ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जुए में अपने वाहनों को दांव पर लगा रहे थे। जुआ खेल रहे 12 लोगों को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से 11 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। उनके पास से पुलिस को 10 हजार रुपये भी मिले हैं।
आरोपितों की पहचान रियायत अली निवासी गोरखपुर, मोहम्मद रियाज निवासी मेहूंवाला, मोहम्मद यूसुफ निवासी घिसरपड़ी, सादिक अली निवासी आरकेडिया ग्रांट, तिलकराज निवासी हरबंसवाला, इरफान निवासी गोरखपुर, इमरान निवासी गोरखपुर, राकेश पासवान निवासी आरकेडिया ग्रांट, जहीर आलम निवासी हरबंसवाला, आजाद अली निवासी गोरखपुर, मोहन लाल निवासी आरकेडिया ग्रांट और शाहिद अली निवासी गोरखपुर चौक के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से एक टार्च और ताश के पत्ते बरामद हुए। आरोपितों ने बताया कि पहले वह रुपयों से जुआ खेलते हैं। रुपये खत्म होने पर वाहन दांव पर लगाते हैं। हारने वाला शख्स जब जीतने वाले को रुपये लौटा देता है तो उसका वाहन वापस कर दिया जाता है।