Highlight : पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट के इतने मामले, जानिए नंबर वन पर कौन सा राज्य? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नए वैरिएंट के इतने मामले, जानिए नंबर वन पर कौन सा राज्य?

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Omicron

Omicron

देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं केंद्र ने भी सरकारों को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार भी नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी में है।

बता दें कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान इस वैरिएंट के देशभर में 32 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। गुरुवार की सुबह देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या 326 थी। ओमिक्रोन के मामलों में महाराष्ट्र एक बार फिर से सबसे आगे हो गया है यहां पर इसके 88 मामले हो गए हैं जबकि दिल्‍ली में 67 मामले अब तक सामने आए हैं। ओमिक्रोन के 358 मरीजों में से 114 मरीज रिकवर हो गए हैं।

jagran
Share This Article