देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं केंद्र ने भी सरकारों को जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि उत्तराखंड सरकार भी नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी में है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान इस वैरिएंट के देशभर में 32 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। गुरुवार की सुबह देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या 326 थी। ओमिक्रोन के मामलों में महाराष्ट्र एक बार फिर से सबसे आगे हो गया है यहां पर इसके 88 मामले हो गए हैं जबकि दिल्ली में 67 मामले अब तक सामने आए हैं। ओमिक्रोन के 358 मरीजों में से 114 मरीज रिकवर हो गए हैं।
