Haridwar : उत्तराखंड: देवभूमि के बेटे ने बनाया रॉकेट, अंतरिक्ष में एंट्री की तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: देवभूमि के बेटे ने बनाया रॉकेट, अंतरिक्ष में एंट्री की तैयारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Ankit of Roorkee

Ankit of Roorkee

देहरादून: प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनको सही मंच नहीं मिल पाता है। सही मंच मिलने पर वो अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हैं। कुछ ऐसा ही रुड़की के होनहार अंकित ने शानदार काम करके दिखाया। उनहोंने आरसीई कॉलेज में इसरो की मदद से एक लाइब्रेरी तैयार की है, जिसमें वो अंतरिक्ष में जाने के लिए कई तरह के रिसर्च कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी मेहनत से एक रॉकेट लॉन्चर किया है, जो हवा में करीब तीन किलोमीटर तक गया है। ऐसे ही एक छात्र अंकित ने एक ऐसी मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर लोगों को हैरान कर दिया। अंकित का कहना है कि वो भविष्य में अंतरिक्ष में अपनी पहला प्रोजेक्ट पहुंचाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

उनका यह भी कहना है कि उनको मदद की जरूरत है। सरकार या फिर किसी संस्थान से आर्थिक मदद मिलने के बाद वो और तेजी से काम करेंगे। उनका कहना है कि देश के लिए काम करना उनका लक्ष्य है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि लाइब्रेरी में अब देश के दूसरे हिस्सों से भी लोग रिसर्च के लिए आ रहे हैं।

Share This Article