Almora : उत्तराखंड: यहां गुलदार का आतंक, दहशत में लोग, अब बुजुर्ग महिला पर हमला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यहां गुलदार का आतंक, दहशत में लोग, अब बुजुर्ग महिला पर हमला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
attack on elderly woman

attack on elderly woman

अल्मोड़ा: प्रदेशभर में गुलदार के आतंक से लोग खासे परेशान हैं। आए दिन गुलदार के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं। अब अल्मोड़ा जिले में भी गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं।

सोमेश्वर में एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सोमेश्वर के चनौदा न्याय पंचायत के ग्राम बुंगा निवासी कला देवी पत्नी (65) दान सिंह भाकुनी गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे वन पंचायत में पिरूल लेने गई थी।

घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। उसकी आवाज सुनकर गुलदार भाग गया। गांव के लोग उसे राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले गए। यहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल उनको इलाज किया जा रहा है।

Share This Article