Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग: शाम 5 बजे कोरोना की समीक्षा करेंगे सीएम धामी, ले सकते हैं बड़ा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: शाम 5 बजे कोरोना की समीक्षा करेंगे सीएम धामी, ले सकते हैं बड़ा फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM Dhami will review Corona at 5 pm

CM Dhami will review Corona at 5 pm

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है। संक्रमण बढ़ने से राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कोरोना के संक्रमण को लेकर हाई लेवल कमेटी की बैठक करेंगे।

माना जा रहा है कि उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए एक बार फिर से कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य की जा सकती है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि आज शाम की बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कोरोना मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सीएमओ और जिलाधिकारी को अपने-अपने जिलों में विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।

Share This Article