Dehradun : उत्तराखंड : नहीं रुक रहा नशाखोरी का कारोबार, 1040 कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नहीं रुक रहा नशाखोरी का कारोबार, 1040 कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
20 Diazepam Injection 2ml

20 Diazepam Injection 2ml
देहरादून : नशाखोरी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान भी चला रही है, बावजूद नशे के काले कारोबार पर रोक नहीं लग पा रही है. पटेलनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. देहरादून के विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए हेतु लायी गई नशीली दवा की बड़ी खेप पकड़ी गयी है. पुलिस ने 1040 कैप्सूल SPASMO PROXYVON PLUS NRx और 20 Diazepam Injection 2ml के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जमादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत कर एक व्यक्ति नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून को गणेशपुर पुल शिमला बाईपास रोड देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।

उसके पास से 1040 कैप्सूल SPASMO PROXYVON PLUS NRx व 20 Diazepam Injection 2ml बरामद हई है.पूछताछ करने पर अभियुक्त नत्थुराम द्वारा बताया गया कि वह छुटमलपुर से नशीली दवाईयाँ बेचने के लिए लाया है. उसे उक्त नशीली दवाईयाँ काफी कीमत पर उपलब्ध हो जाती हैं, जिसे नशे के आदि लोगों को ऊंची कीमत में बेचता है.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 61 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1- नशीले कैप्सूल -1040 (एक हजार चालीस) SPASMO PROXYVON PLUS NRx
2- 20 Diazepam Injection 2ml

Share This Article