Dehradun : देहरादून : दो सगी बहनें ISBT से गिरफ्तार, कोरियर की आड़ में कर रही थी ये धंधा, स्कूटी सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : दो सगी बहनें ISBT से गिरफ्तार, कोरियर की आड़ में कर रही थी ये धंधा, स्कूटी सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DEHRADUN POLICE

DEHRADUN POLICE

देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोरियर के व्यापार की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहिनोंको पुलिस ने किया गिरफ्तार है। दोनो बहिनों के कब्जे से 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियां और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (UK07BU-1897) को बरामद किया गया।

डीआईजी और एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर को कामयाबी हासिल हुई है। कोतवाली पुलिस ने बीती रात दो युवतियों को गिरफ्तार किया है जो की कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार करती थीं। दोनों को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक के पास आईएसबीटी के सामने से गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां औऱ तस्करी में प्रयुक्त वाहन (UK07 BU-1897) स्कूटी बरामद की गई है।

रिस्पना के पास है दोनों बहनों की कोरियर की दुकान

दोनों युवतियों के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे दोनों सगी बहने हैं। उनकी रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस और नशे की दवाई ग्राहक को देती हैं। अन्य जानकारी की जा रही है। दोनों महिला अभियुक्तों को आज समय से मा. न्यायलय मे पेश किया जा रहा है।

1- स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून उम्र-24 वर्ष।

2- कु0 प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी, जनपद देहरादून, वर्ष- 22 वर्ष।

Share This Article