Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर: तीन दिन के दौरे पर लखनऊ जाएंगे CM धामी, परिसंपत्ति मामले में CM योगी से होगी मुलाकात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: तीन दिन के दौरे पर लखनऊ जाएंगे CM धामी, परिसंपत्ति मामले में CM योगी से होगी मुलाकात

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
asset matters

asset matters

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अगले तीन दिनों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। सीएम धामी आज लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। लखनऊ दौरे के दौरान सीएम परिसंपत्ति बंटवारों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। परिसंपत्ति बंटवारा लंबे समय से लटका हुआ है। माना जा रहा है कि इस बार दोना मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक के बाद इस पर बड़ा फैसला हो सकता है।

सीएम धामी आज दोपहर में लखनऊ के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम धामी पांच बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे। उसके बाद शामि पांच बजबर 50 मिनट पर हनुमान मंदिर, हुनमान सेतु पर पूजा करेंगे। अपने शाम 6रू25 बजे मालवीय हॉल लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे सीएम धामी

देर शाम सात से आठ बजे तक पूर्व छात्र सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास कक्ष संख्या 119 का भी भ्रमण करेंगे। रात्रि विश्राम राज्य अतिथि गृह लखनऊ में करेंगे। अगले दिन 18 नवंबर को सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे।

उसके बाद नौ बजे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम धामी मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात यूपी के मुख्यमंत्री आवास, 5-कालिदास मार्ग लखनऊ में होगी। इस बैठक में उत्तराखंड और यूपी के बीच परिसंपत्तियों पर चर्चा होगी। बैठक में दोनों राज्सों के अधिकारी भी शामिल होंगे।

इसके बाद सीएम धामी 11 बजकर 40 मिनट पर भाजपा प्रदेश कार्यालय हजरतगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। जहां वो उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भेंज करेंगे। 1 बजकर 10 मिनट पर भारतीय भवन राजेंद्र नगर लखनऊ पहुंचेंगे।

उसके बाद सीएम धामी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम को पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक बीरबल साहनी मार्ग गोमती पहुंचेंगे। जहां उत्तराखंड महा परिषद द्वारा आयोजित उत्तराखंड महोत्सव-2021 के समापन समारोह में शामिल होंगे। 19 नवंबर को सुबह 8 बजे बजे आध्यात्मिक गुरु आनंद कृष्ण शुक्ला से मुलाकात करेंगे। उसी दिन लखनऊ से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Share This Article