Highlight : पिता और दो बेटों की हत्या, कुएं से मिले तीनों के शव, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिता और दो बेटों की हत्या, कुएं से मिले तीनों के शव, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bodies of all three found from well

bodies of all three found from well

भोपाल के रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवरूंडा में एक कुएं से तीन लाश मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 35 वर्षीय लक्ष्मण को उसके 13 और 8 साल के दो बेटों की हत्या कर शव कुएं में फंक दिए थे। तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद होने का शक है। 35 वर्षीय किसान लक्ष्मण पुत्र मांगू भाभर निवासी ग्राम देवरूंड़ा रविवार सुबह खराब मोटर सुधारने खेत गया था। वहां उसने मोटर को कुएं से बाहर निकाल रखा था। शाम तक जब किसान और उसके बच्चों को ढूंढने के लिए परिजन सक्रिय हुए। कुएं के पास गए तो वहां मोटर और लक्ष्मण नहीं दिखे।

शंका होने पर कुछ युवकों ने कुएं में उतरकर तलाशने की कोशिश की। वहां उन्हें तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे दिखाई दिए। तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। सूचना मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर दल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Share This Article