Highlight : नरेंद्र गिरी मौत मामला : CBI ने कसी कमर, 6 सदस्यीय टीम का गठन, जांच शुरु - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नरेंद्र गिरी मौत मामला : CBI ने कसी कमर, 6 सदस्यीय टीम का गठन, जांच शुरु

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
adhya tiwari

adhya tiwari

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की मिस्ट्री अब सीबीआई सुलझाएगी। सीबीआई इस बात से पर्दा उठाएगी कि महंत गिरी की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की। सीबीआई ने अब कमर कस ली है। महंत नरेंद्र गिरि की कथित मौत मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है और एजेंसी ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है और जांच शुरु कर दी गई है महंत की कथित मौत मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, साक्ष्य और प्रयागराज पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयानों सहित मामले के दस्तावेज लेगी।

आपको बता दें कि बुधवार को योगी सरकार ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। यह मानने से इनकार करते हुए कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की थी, कई संतों ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। अखाड़ा परिषद के महंत हरि गिरि ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मामले से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। उनके बयान के कुछ घंटों बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार देर रात सीबीआई जांच की सिफारिश की।

आपको बता दें कि सीबीआई की टीम प्रयागराज में जब छानबीन शुरू करेगी तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल होगा कि नरेंद्र गिरि की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल, पुलिस ने उस अतिथि कक्ष को सील कर रखा है, जिसमें महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला था।

माना जा रहा है कि इसी कक्ष की सीबीआई छानबीन करेगी। बताया गया कि वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था। इस प्रकरण में पुलिस ने न तो कोई बयान जारी किया और न ही कार्रवाई की लेकिन सीबीआई सीसीटीवी क्यों खराब था, कब से खराब था, इसकी पड़ताल करेगी। मठ के अंदर की गतिविधियां सीबीआई की जांच का हिस्सा होंगी। सीबीआई कई सवालों के सवालों के जवाब अपनी जांच से ढूंढेगी।

Share This Article