Dehradun : उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए करीब 70 हजार ई-पास जारी, लगातार बढ़ रही संख्या - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए करीब 70 हजार ई-पास जारी, लगातार बढ़ रही संख्या

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
70 thousand e-passes issued for Chardham Yatra

70 thousand e-passes issued for Chardham Yatra

देहरादून: चारधाम यात्रा का श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की संख्सा में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 69619 ई-पास जारी किए जा चुके हैं। आज चार धामों में 1538 श्रद्धालुओं ने धामों के दर्शन किए। संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार लगातार यात्रा की हर स्थिति की लगातार समीक्षा कर रही है। मौसम की चेतावनी पर नजर रखी जा रही है।

तीर्थयात्रियों/दर्शनार्थियों की 22 सितंबर शाम 4 बजे तक की स्थिति 
(1) बदरीनाथ धाम – 650
(2) केदारनाथ धाम – 405

(3) गंगोत्री धाम- 164
(4) यमुनोत्री धाम- स्थानीय लोगों सहित 319

-कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 1538
-18 सितंबर से 21 सितंबर तक चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या- 7597
– हेमकुंड साहिब/लोकपाल तीर्थ आज शाम पहुंचे श्रद्धालु – 210

देवस्थानम बोर्ड द्वारा तीर्थयात्रियों हेतु जारी ई-पास का विवरण

18 सितंबर से 22 सितंबर 2021 तक
(1)  बदरीनाथ धाम – 24256
(2) केदारनाथ धाम 23169
(3) गंगोत्री धाम- 13755
(4) यमुनोत्री धाम 8439

-22 सितंबर को 2021को चारधाम हेतु जारी हुए ई-पास – 402

-चारधाम हेतु पूर्व में जारी ई पास- 69217

-चारधाम हेतु दिनांक 18 सितंबर से 22 सितंबर तक जारी कुल ई-पास- 69619

Share This Article