Highlight : नैनीताल : गुस्से में व्यक्ति ने नाले में फेंक दी बाइक, लोग हुए हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नैनीताल : गुस्से में व्यक्ति ने नाले में फेंक दी बाइक, लोग हुए हैरान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona virus patients in uttarakhand

corona virus patients in uttarakhand

नैनीताल(मोहम्मद यासीन):- बीते दिन उत्तराखंड के नैनीताल से अजीबो गरीब मामला सामने आया। दरअसल एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी ही  मोटर साइकिल नाले में फेंक दी। वहां मौजूद लोग ये देख हैरान रह गए। दरअसल शख्स ने बाइक स्टार्ट नहीं होने से परेशान होकर मोटर साइकिल को नाले में फेंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक को बमुश्किल नाले से बाहर निकाला और शख्स से बाइक फेंकने की वजह पूछी तो वो भी हैरान रह गए।

नैनीताल में मल्लीताल के रुकुट कंपाउंड का रहने वाला मो.अजीज, सवेरे अपनी मोटर साइकिल को स्टार्ट करते करते मस्जिद तिराहे तक पहुंच गया। लाख किक मारने के बावजूद मोटर साइकिल स्टार्ट ही नहीं हुई. निजी काम करके दिनचरिया चंलाने वाले मो.अजीज हर रोज की तरह काम पर निकले थे। अजीज अपनी मोटर साइकिल स्टार्ट करने लगे तो वो स्टार्ट नहीं हुई। अजीज ढलान में स्टार्ट होने की आस लेकर मस्जिद तक पहुंच गया। अजीज ने इसके बाद लम्बे समय तक सैकड़ों किक मारकर मोटर साइकिल संख्या यू.के.04 5683 को स्टार्ट करने की कोशिश की।

जानकारी मिली है कि बाइक स्टार्ट नहीं होने से नाराज अजीज ने गुस्से से लाल पीला होकर मोटर साइकिल को मस्जिद के बगल में बह रहे नाले में फेंक दिया। अजीज की इस नाराजगी को महान मौजूद के लोगों ने देखा। बाइक को नाले से कई लोगों की मदद से बाहर निकाला गया ।corona virus patients in uttarakhand

Share This Article