Highlight : उत्तराखंड: पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार किए तीन हिस्ट्रीशीटर, लंबे समय से थे फरार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार किए तीन हिस्ट्रीशीटर, लंबे समय से थे फरार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

रुद्रपुर: पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ अभिया छेड़ा हुआ है। इसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊधमसिंह नगर एसओजी ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर समीर पुत्र नजीर निवासी संभल उत्तर प्रदेश, सतीश उर्फ सुभाष पुत्र रामपाल उर्फ भोंदू निवासी अतरौली अलीगढ़ और कुलदीप चतुर्वेदी पुत्र रामनिवास निवासी कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सर्विस लांस से यह सफलता पुलिस को मिली है।

हिस्ट्रीशीटर समीर औऱ सतीश पर ₹25 सौ का और कुलदीप पर पंद्रह ₹1500 का इनाम घोषित है। इससे पहले भी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खौफ है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share This Article