Nainital : उपनल कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन, एसएलपी को वापस लेने की मांग, दी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उपनल कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन, एसएलपी को वापस लेने की मांग, दी चेतावनी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

हल्द्वानी : हल्द्वानी में उपनल कर्मचारियों को अब कांग्रेस का साथ मिल गया है। राज्य सरकार के खिलाफ आज उपनल कर्मचारियों के साथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारियों के खिलाफ लगाई गई एसएलपी को वापस लिया जाये, यहीं नहीं राज्य सरकार हाइकोर्ट के आदेशों का पालन करे औऱ उपनल कर्मचारियों को समान वेतन और स्थाई नियुक्ति भी दें।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार उपनल कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है वह ठीक नहीं है, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारी के खिलाफ लगाई गई एसएलपी को जल्द वापस नहीं लेती है तो उपनल कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे, उधर उपनल कर्मचारियों ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो वह सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Share This Article