Chamoli : उत्तराखंड : बदरीनाथ धाम में अतिक्रमण, 7 लोगों को जारी किया नोटिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बदरीनाथ धाम में अतिक्रमण, 7 लोगों को जारी किया नोटिस

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

चमोली: बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत कार्यालय के पास अतिक्रमण का मामला सामने आया है। नगर पंचायत बदरीनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए सात लोगों को नोटिस भेजा है। अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। बदरीनाथ धाम को केदारनाथ की तर्ज पर मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जा रहा है, जिससे राजस्व टीम की ओर से चिह्नित कई सरकारी व गैर सरकारी भवनों को ध्वस्त किया जाना है।

सर्वे के दौरान जब राजस्व टीम ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप का जायजा लिया तो, वहां अतिक्रमण का पता चला। बदरीनाथ नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के समीप मई महीने में अतिक्रमण किया गया था, जिसे नगर पंचायत प्रशासन ने हटवा दिया था।

उसी जगह फिर इन लोगों की ओर से यहां अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है। मामले में सात लोगों को नोटिस भेजे हैं। इधर, एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी का कहना है कि यदि नोटिस के तहत निर्धारित तिथि तक लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन उसे तुड़वा देगा।

Share This Article