Haridwar : लक्सर : अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,11 वाहन सीज, माफियाओं में हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लक्सर : अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,11 वाहन सीज, माफियाओं में हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Khanan in laksar

Khanan in laksar

खबर लक्सर से है जहां लक्सर को अवैध खनन का गढ़ माना जाता है लक्सर क्षेत्र खनन माफिया बेखौफ होकरअवैध खनन कर राजस्व विभाग को आए दिन लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

लक्सर की सड़के किसी भी समय अवैध खनन के वाहनों से भरी देखी जा सकती हैं लक्सर प्रशासन लगातार छोटी-छोटी कार्रवाई करता रहा है लेकिन इन छोटी कार्रवाई का खनन माफियाओं पर कोई असर होता दिखाई दे रहा है।

खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं बुलंद होते हौसलों से परेशान होकर लक्सर तहसील प्रशासन ने आज अवैध खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया लक्सर तहसीलदार मुकेश चंद रमोला ने अवैध खनन वाहनों पर एक बड़ी कार्रवाई कर डाली जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपरो सहित कुल 11 वाहनों को अवैध खनन की धारों में सील किया गया।

तहसील प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई देख कई खनन माफिया हड़कंप मच गया तो कई खनन माफिया अपने अपने वाहनों को भगा ले जाने में कामयाब रहे।

Share This Article