Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां विधायक करवा रहे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SSP को लिखी चिट्ठी और हो गया काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां विधायक करवा रहे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SSP को लिखी चिट्ठी और हो गया काम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AIIMS RISHIKESH cm tirath singh rawat
सोशल मीडिया में वायरल विधायक के लेटरहेट पर लिखी गई चिट्ठी।
AIIMS RISHIKESH cm tirath singh rawat
सोशल मीडिया में वायरल विधायक के लेटरहेड पर लिखी गई चिट्ठी।

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले में लगातार पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इन ट्रांसफर को रुटीन बताया जा रहा है, हो भी सकते हैं, लेकिन इसको लेकर जो हैरान करने वाली बात सामने आई है। वह यह है कि अपने चहेते पुलिसकर्मियों का मनपसंद जगहों पर ट्रांसफर कराने के लिए विधायक ने बाकायदा एसएसपी को चिट्ठी लिखी है, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

मामला नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा से जुड़ा हुआ है। विधायक ने सब इंस्पेक्टरों और कांस्टेबलों के ट्रांसफर के लिए एसएसपी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने बाकायदा यह तक बताया है कि किसकी तैनाती कहां करनी है। हालांकि चिट्ठी की सच्चाई अब तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

विधायक के इस पत्र के बाद पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश से पुलिस अफसरों पर भी सवाल उठ रहे हैं। खास बात यह है कि जब यह पत्र लिखा गया था, उसके दो दिन बाद ही पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुई थे, जिनमें विधायक के चहेते पुलिसकर्मियों को उनकी इच्छानुसार तैनाती भी मिल गई। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने पुलिस अधिकारियों पर सवाल खड़े किए हैं।

Share This Article