Highlight : सुशील कुमार को जेल की रोटी खानी पड़ेगी-जेल का पानी पीना पड़ेगा, कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए कहा- कोई बीमार थोड़ी है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुशील कुमार को जेल की रोटी खानी पड़ेगी-जेल का पानी पीना पड़ेगा, कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए कहा- कोई बीमार थोड़ी है

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Sushil kumar

Sushil kumar

पहलवान सुशील को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार को जेल में विशेष खानपान व सप्लीमेंट नहीं दिया जाएगा। बुधवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुशील कुमार की विशेष डाइट की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि सुशील की विशेष डाइट आवश्यक खाने में शामिल नहीं है। उन्हें जेल नियमों के हिसाब से खाना दिया जाए।

सुशील कुमार के वकील प्रदीप राणा ने बताया था कि सुशील की सेहत व प्रदर्शन को बनाए रखने के लिहाज से विशेष पोषण आहार और सप्लीमेंट की बहुत जरूरत है। इसीलिए सुशील ने जेल में विशेष खानपान और सप्लीमेंट की मांग को लेकर अदालत में अर्जी दाखिल की थी। बता दें कि सुशील आईसोलेट व्हे प्रोटीन, ओमेगा-थ्री कैप्सूल, ज्वॉइंटमेंट कैप्सूल, प्री-वर्कआउट सी4, मल्टीविटामिन आदि सप्लीमेंट लेते है.

दिल्ली की कोर्ट ने पहलवान की इस याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि उन्हें कोई शारीरिक रूप से बीमार नहीं है जो उन्हें स्पेशल पोषक आहार की जरूरत है और अगर ऐसा किया जाता है तो अन्य कैदियों के साथ नाइंसाफी होगी। कोर्ट ने कहा कि नियम कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह कोई भी जाति का हो।

Share This Article