Highlight : सीएम योगी को अचानक दिल्ली से बुलावा, राजनीति में मची हलचल, PM मोदी-शाह से लेकर जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम योगी को अचानक दिल्ली से बुलावा, राजनीति में मची हलचल, PM मोदी-शाह से लेकर जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Ajay bisht

Ajay bisht

उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर हलचल मच गई है क्योंकि सीएम योगी को अचानक दिल्ली से बुलावा आया है जानकारी मिली है कि आज दिन में 2:30 बजे हुए हेलीकॉप्टर से दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम के अचानक दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इससे राजनीति में एक बार फिर से हलचल मची है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक बुलावे पर अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शुक्रवार को वह हेलीकॉप्टर से रवाना हुए और दिल्ली में उत्तर प्रदेश सदन में ठहरे हैं। पार्टी सूत्रों की माने आज उनकी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होनी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के अचानक दौरे को लेकर सियासी हलकों में कयासवाजियों का दौर शुरू हो गया है।

Share This Article