Dehradun : उत्तराखंड : STF की एक और बड़ी कार्रवाई, सालों से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : STF की एक और बड़ी कार्रवाई, सालों से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uttarakhans stf

uttarakhans stf

देहरादून : STF ने 9 वर्ष से फरार अपहरण के आरोपी फरार को गिरफ्तार किया है. 16 मार्च 2012 को वादी निवासी थाना कोतवाली रुद्रपुर उधम सिंह नगर ने अभियोग पंजीकृत कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त अंशु राजपूत निवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान और चंदन निवासी उपरोक्त अपने साथ ले गए हैं। इस तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 121/12 धारा 363 366 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही उपरोक्त दोनों अभियुक्त गण फरार चल रहे थे और दोनों अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी पर ढाई – ढाई हजार का इनाम घोषित था। इनामी और वांछित अभियुक्त गणों की तलाश हेतु रवाना STF टीम को सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन मूलनिवासी ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान अपने घर पर 9 वर्ष बाद आया हुआ है।

इस पर STF टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त चंदन पुत्र छुट्टन को उसके निवास स्थान ग्राम बीदरका थाना खेड़ली जिला अलवर राजस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चंदन ने पूछताछ पर बताया कि इस मुकदमे का दूसरा वांछित अभियुक्त अंशु राजपूत भी उसके संपर्क में है। अभियुक्त चंदन से आवश्यक जानकारी करने के उपरांत अभियुक्त अंशु राजपूत को STF टीम द्वारा रुद्रपुर उधम सिंह नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्त गण विगत 9 वर्षों से लगातार फरार चल रहे थे और दोनों की गिरफ्तारी पर 2500- 2500 रुपए का इनाम घोषित था ।

Share This Article