Big News : उत्तराखंड में कोरोना के साथ साइबर ठगों का कहर, पत्रकार की बनाई फेक आईडी, मांगे जा रहे पैसे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना के साथ साइबर ठगों का कहर, पत्रकार की बनाई फेक आईडी, मांगे जा रहे पैसे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cyber thag

cyber thag देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के कहर के साथ साइबर ठगों का कहर भी बढ़ता जा रहा है। जिसमे लगाम लगाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। बता दें कि पहले भी साइबर ठगों ने कई लोगों यहां तक की आईपीएस और अधिकारियों की फेक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की है। देहरादून एसएसपी योेगेंद्र रावत तक की फोटो का इस्तेमाल कर फेक आईडी बनाई गई। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है और किसी को भी पैसे ट्रांसफर न करने की अपील कर रहे हैं।cyber thag

ताजा मामला देहरादून का है जहां एक पत्रकार कैमरामैन संदीप त्यागी की फोटो का इस्तेमाल कर फेक आईडी बनाई गई है और उनके दोस्तों को और फेसबुक फ्रेंडों को रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांगे जा रहे हैं। इसकी जानकारी उनके जानकारों ने उन्हें दी कि उनके नाम की आईडी बनाकर फोटो लगाकर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं जिसके स्क्रीनशॉट भी साझा की गई है। ठग खबर उत्तराखंड डॉट कॉम के कैमरा मैन संदीप त्यागी की फोटो इस्तेमाल कर सबसे पहले उनके परिचितों को रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और फिर पैसे मांग रहे हैं। ठगों ने अपना गूगल पे नंबर भी दिया है जो की बंद आ रहा है। आप सभी से निवेदन है कि संदीप त्यागी नाम से अगर कोई भी फेसबुक पर आपसे मदद के लिए पैसे मांगे तो ना दें.इस पर सिर्फ आपकी जवाबदेही होगी।cyber thag cyber thag cyber thag

Share This Article