Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग: CM का बड़ा तोहफा, मलिन बस्तियों के नियमितीकरण का ऐलान...VIDEO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: CM का बड़ा तोहफा, मलिन बस्तियों के नियमितीकरण का ऐलान…VIDEO

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
bheem rav aambedkar

 

देहरादून: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा मुख्यालय में पुष्पांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम तीरथ सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने मलिन बस्तियों के लिए बड़ी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर बसी मलिन बस्तियों का सुधारीकरण के साथ ही नियमितिकरण भी किया जाएगा। इसकी मांग  मलिन बस्तियों मे रहने वले लोग लंबे समय से कर रहे थे। सीएम तीरथ सिंह रावत ने बाबा साहब की जयंती पर यब बड़ा निर्णय लिया है। इससे बड़ी संख्या में राज्यभर में दलितों को लाभ मिलेगा। बस्तियों के नियमित होने से लोगों की सालों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

Share This Article