Dehradun : उत्तराखंड: पर्यटन सचिव भी कोरोना पाॅजिटिव, होम आइसोलेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: पर्यटन सचिव भी कोरोना पाॅजिटिव, होम आइसोलेट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अपना सैंपल जांच के लिए भिजवाया था। उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद वे आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं हो रही है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के मामले हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहे हैं।

सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं। उसके बाद हरिद्वारी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले का नंबर आता है। इन जिलों में कोरोना का कहर पहली लहर में भी था और दूसरी लहर में भी है। इनके अलावा पहाड़ी जिलों में भी कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। इसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए फिर सख्ती बरती जा रही है।

Share This Article