Dehradun : पूर्व CM हरीश रावत ने लिखा: मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है, इनको बोला थैंक्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूर्व CM हरीश रावत ने लिखा: मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है, इनको बोला थैंक्यू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Ajay Bhat

Ajay Bhat

 

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत कोरोना से दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन, सोशल मीडिया में वो लगातार सक्रिय बने हुए हैं। उन्होंने फैसबुक में एक और पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा कि जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूं। मैं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी।

उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. हर्षवर्धन, राजनाथ सिंह, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी, अनील बलूनी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सीएम तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी, के.सी. वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, पवन बंसल, गुलाम नबी आजाद, माता मंगला, अजय भटट्, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, देवेंद्र यादव, सुनील जाखड़, सुभाष चावला सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूं। सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई, उनमें त्रिवेंद्र सिंह रावत और अनील बलूनी शामिल हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूंजी बनकर रहेगा। मैं, एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूंगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूं, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में हर किसी का शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा कि मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं, इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डॉ. पंत, डॉ. एन.एस. बिष्ट सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूंगा, कृतज्ञ तो मैं धरती मां का हूं, जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।

Share This Article