Highlight : बड़ी खबर : सरकार का बड़ा फैसला, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, धार्मिक स्थल बंद करने का निर्णय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : सरकार का बड़ा फैसला, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, धार्मिक स्थल बंद करने का निर्णय

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
(Lockdown 4.O in INDIA

(Lockdown 4.O in INDIAदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा हालात बुरे महाराष्ट्र में है। वहीं कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उद्धव सरकान ने बड़ा फैसला लिया है. रविवार को कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है जो सोमवार से लागू होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होने वाला लॉकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक चलेगा. शनिवार और रविवार को कड़ा लॉकडाउन रहेगा.

ये रहेगा खुला

  • अतिआवश्यक सेवाएं शुरू रहेंगी, सब्जी मार्केट खुले रहेंगे.
  • दुकानों और होटलों में पार्सल सेवाएं शुरू रहेंगी.
  • गृह निर्माण के सारे काम शुरू रहेंगे.
  • रिक्शा, टैक्सी, प्राइवेट बसें भी शुरू रहेंगी. बस में जितनी सीट है उतने ही यात्री सफर कर सकेंगे. वहीं ऑटो रिक्शा में दो सवारियों को बैठाया जा सकता है.
  • मुंबई में लोकल परिवहन सेवाएं शुरू रहेंगी.
  • ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू रहेंगे.
  • सार्वजनिक परिवहन सेवा 50 प्रतिशत क्षमता से शुरू रहेगी.
  • ट्रेन बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है, बसें बंद नहीं की गई है. सिर्फ यात्रियों की क्षमता को कम रखने की बात की गई है.
  • फिल्मों के शूटिंग की अनुमति होगी. लेकिन किसी ऐसे सीन की शूटिंग पर पाबंदी होगी जिसमें भीड़ की जरूरत हो. यानी युद्ध या आंदोलन जैसे सीन्स शूट नहीं किए जा सकेंगे. शूटिंग स्थल पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित रखना होगा.
  • उद्योग शुरू रहेंगे लेकिन कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित होता है तो उसका खयाल रखने की जिम्मदारी संबंधित उद्योगों की होगी.

ये रहेंगे बंद

  1. सभी धार्मिक स्थल, सभी मैदान, सभागृह बंद रहेंगे. पुजारियों को पूजा करने की अनुमति होगी.
  2. सभी मॉल्स, रेस्टॉरेंट और बार बंद रहेंगे.
  3. गार्डन, समुद्री किनारा, सिनेमाघर बंद रहेंगे.
  4. वीक डेज में दिन में धारा 144 और रात को नाइट कर्फ्यू लागू रहेगी.
  5. जिम और व्यायामशाला बंद रहेंगे.
  6. मंत्रालय और सरकारी कार्यालय में विजिटर्स की एंट्री बंद रहेगी.

Share This Article