Dehradun : देहरादून की कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 109.10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून की कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 109.10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
smack tasker

smack tasker

देहरादून : नशे के खिलाफ अभियान के तहत देहरादून की शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने 109.10 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम पूर्व में पकड़े गए एक आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर की है।

दरअसल एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिले में नशा खोरी को खत्म करने के लिए और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस मोर्चा संभाले है। वहीं एसपी सिटी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर ने टीम गठित कर नशा तस्करों के खिलाफ दबिश दी गई। इसी के मद्देनजर पुलिस टीम ने नशा तस्कर सौरभ सहदेव निवासी इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला को 109.10 स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बता दे कि आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक बीती एक फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक अभियुक्त विशाल शर्मा को गिरफ्तार किया था, जिसने सौरव सहदेव से स्मैक खरीद के लाने की बात कही थी। इस आधार पर पुलिस सौरव सहदेव की तलाश में जुटी थी। बताया कि सौरव मोटे मुनाफे के चक्कर मे अन्य राज्यों से स्मैक और चरस मंगवाकर दून में छात्रों और श्रमिकों को बेचता था।

Share This Article