Haridwar : उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक ही काॅलोनी में 14 कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर: एक ही काॅलोनी में 14 कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

 

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कुंभ नगरी हरिद्वार में कनखल के गणेशपुरम में शनिवार को एक साथ 14 कोविड संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। यहां एक कोविड संक्रमित की मौत भी हुई है। इसके बाद से जिला प्रशासन ने गणेशपुरम कॉलोनीको सील कर दिया गया है। कॉलोनी में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है।

सीएमओ डा. एसके झा ने बताया कि, गणेशपुरम में 14 कोविड संक्रमित मिलने के बाद संक्रमण प्रभावित क्षेत्र को मानक के अनुसार सील कर दिया गया है। वहीं, कोटद्वार में एक पूर्व प्रधानाचार्य की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। पदमपुर सुखरो निवासी पूर्व प्रधानचार्य का ऋषिकेश एम्स में किडनी और फेफड़ा रोग का उपचार चल रहा था। शनिवार की सुबह छह बजे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया था।

Share This Article