Big News : उत्तराखंड : विधायक की अधिकारियों को धमकी, बांध लें अपना बोरिया-बिस्तरा, गाड़ी से बांध कर घसीटूंगा...VIDEO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : विधायक की अधिकारियों को धमकी, बांध लें अपना बोरिया-बिस्तरा, गाड़ी से बांध कर घसीटूंगा…VIDEO

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aml shakti lal shah

 

टिहरी: राज्य में मंत्री विधायकों की जुबानें खूब फिसल रही हैं। बंशीधर भगत पहले ही अधिकारियों को भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करने और उनको हर हाल में काम देने की बात कह चुके हैं। अब विधायक शक्ति लाल शाह भी खुलेआम सत्ता की हनक दिखाते नजर आ रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान वो मंच ये अधिकारियों को चेतनावनी देते नजर आ रहे हैं।

घनसाली विधानसभा में एक कार्यक्रम दौरान विधायक ने मंच से धमकी दी कि अगर अधिकारियों ने उनके कार्यकर्ताओं को काम नहीं दिया तो वो अपना बारिया-विस्तरा बांध कर रखें। वो अपनी गाड़ी से उनको घसीटकर भगा देंगे। वो यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मेरे प्रत्येक कार्यकर्ता को हर हाल में काम देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि वो अधिकारियों को मारकर अपनी गाड़ी से घसीटेंगे।

Share This Article