Highlight : उत्तराखंड : एंबुलेंस को देखकर खुद ही ग्रीन हो जाएगी ट्रैफिक लाइट, यहां लगे सिग्नल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : एंबुलेंस को देखकर खुद ही ग्रीन हो जाएगी ट्रैफिक लाइट, यहां लगे सिग्नल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
A traffic light will turn green by looking at the ambulance itself

A traffic light will turn green by looking at the ambulance itself

देहरादून : उत्तराखंड यातायात निदेशालय की ओर से शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों में हाईब्रीड ट्रैफिक लाइटें लगाई जा रही है। इनकी खासियत यह है कि ये सिग्नल इमरजेंसी वाहन को देखकर खुद ही ग्रीन हो जाएंगे। अब तक ये हाईब्रिड सिग्नलों को कुल 24 जगह लगवाया जा चुके हैं। चार और जगहों पर लगाए जाने हैं।

प्रदेश में हर जगह अलग-अलग विभाग ट्रैफिक सिग्नलों को खरीदना, लगवाने और रखरखाव का काम करते थे। इसमें कई बार यातायात पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन, पिछले दिनों निदेशालय को यह जिम्मा दिया गया था। यातायात निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि कुल 28 हाईब्रिड ट्रैफिक सिग्नल खरीदे गए। इनमें से 24 ट्रैफिक सिग्नल पुराने स्थानों, जहां पहले से सिग्नल थे लगवाए गए हैं। जबकि, चार नए स्थानों पर लगाए जाएंगे।

इनमें नैनीताल जिले में 14 जगहों पर यह ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। इनमें नरीमन तिराहा, हाईडिल तिराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक तिराहा, ओके होटल तिराहा, आईटीआई तिराहा, सिटी एवं सिंधी तिराहा, टीपी नगर तिराहा और अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा शामिल आदि शामिल हैं। ऊधमसिंह नगर में 10 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। जबकि, पौड़ी गढ़वाल के नजीबाबाद चैराहा, नैनीताल में लखनपुर चुंगी रामनगर, कार्बेट किंगडम तिराहा, रामनगर नैनीताल और टिहरी गढ़वाल तपोवन में ये सिग्नल लगवाए जाएंगे।

Share This Article