International News : पाकिस्तान पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में लगाई थी चीनी वैक्सीन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पाकिस्तान पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में लगाई थी चीनी वैक्सीन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
IMRAN KHAN

IMRAN KHAN

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. आपको बता दें कि पाक पीएम इमरान खान वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना संंक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान ने दो दिन पहले ही चीन में निर्मित कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी. देश के स्वास्थ्य मंत्री फैसल सुल्तान ने इमरान के संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि फिलहाल इमरान ने खुद को घर पर आइसोलेशन में रखा हुआ है.

इमरान खान को 18 मार्च को चीनी वैक्सीन सिनोफार्म की पहली डोज दी गई थी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान को आज वैक्सीन लगाई गई है. इस अवसर पर उन्होंने देश से वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर एसओपी का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करने की अपील की है.’ इमरान ऐसे वक्त में कोरोना संक्रमित हुए हैं, जब पाकिस्तान को एक दिन पहले ही चीन से 5 लाख वैक्सीन डोज दान में मिली है.

Share This Article