Highlight : चमक गई 3 फुट के अजीम की किसमत, आए दर्जनों रिश्ते, सलमान खान ने किया फोन! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमक गई 3 फुट के अजीम की किसमत, आए दर्जनों रिश्ते, सलमान खान ने किया फोन!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
3 FEET MAN

3 FEET MAN

यूपी में शामली के कैराना कस्बे के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी 26 वर्षीय नौजवान अजीम मंसूरी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही हैं, क्योंकि उसका कद 3 फीट 2 इंच हैं. जो उसकी शादी में रोड़ा बना हुआ हैं. इससे तंग आकर बीते दिनों वो सदर कोतवाली में पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि उनकी शादी कराएंगे। ये खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो युवक अजीम मंसूरी की किसमत चमक गई। जी हां मंसूरी ने खुद मीडिया को बताया कि अब उसे पास दर्जनों लड़कियों के शादी के लिए फोन आ रहे हैं. अजीम का दावा है कि अब उनके पास बॉलीवुड स्टार के भी कॉल आई हैं. इसीलिए वो अब मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. अजीम बेहद खुश है। उनका दावा है कि दर्जन भर लड़कियों के फोन उनको शादीके लिए आ रहे हैं जिससे वो अब बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वो अपनीशादी में अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल और उनके पिता को बुलाएंगे और वो जरुर आएंगे।

3 FEET MAN

 

वहीं अजीज मंसूरी ने दावा किया है कि रिश्ते आने के साथ ही उसे मुंबई से भी कई फिल्मी हस्तियां की कॉल आई है वो उनसे मिलना चाहते हैं। अजीम ने दावा किया कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का भी कॉल आया है औऱ सलमान ने उन्हें मुंबई बुलाने की बात कही है. अजीम का कहना है कि मेरे पास सलमान खान का फोन आया था. सलमान खान ने कहा है कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं या फिर आप मुंबई आ जाओ मिलकर बात करेंगे. अजीम का कहना है कि वो फ्लाइट से मुंबई जाएंगे।

Share This Article