Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : टनल में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, बोरिंग कर बाहर निकाला जा रहा पानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : टनल में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, बोरिंग कर बाहर निकाला जा रहा पानी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
रैणी गांव आपदा

Breaking uttarakhand news

चमोली : ऋषि गंगा नदी में आई भीषण आपदा के बाद से अब तक करीब 96 घंटे का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अब तक टनल में फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका है। लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे तीन इंजीनियरों समेत 35 कर्मचारियों तक पहुंचने में सुरंग के जरिए भारी मात्रा में आ रहा मलबा बचाव दल के समक्ष बड़ी बाधा बनकर सामने आया है।

अभी तक आपदा में 170 लोग लापता हैं। 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। 12 मानव अंग क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। हेलीकॉप्टर से लगातार नीती घाटी के गांवों में राहत सामग्री वितरित की जा रही हैं।

चमोली आपदा में बचाव अभियान के दौरान बरामद हो रहे शवों को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के स्थान पर 96 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा। दूसरे राज्यों के परिजन होने के कारण राज्य सरकार ने पहचानके लिए एक दिन बढ़ाया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है।

Share This Article