हल्द्वानी- नैनीताल में अब अपराधियों की खैर नहीं है। अब नैनीताल में अपराधियों की नैनीताल पुलिसवाट लगाएगी। जी हां क्योंकि एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने जिले में नया प्लान लागू किया है। एसएसपी ने 17 नए ऑपरेशन शुरु किए है। एसएसपी ने अपराध रोकने और लोगों से संपर्क बनाने की पहल की है और नैनीताल जिले में 17 नए ऑपेरशन शुरु किए हैं।
आपको बता दें कि ये ऑपरेशन हर थाने और चौकी क्षेत्र में चलाए जाएंगे। इस ऑपरेशन गोल्ड, बाइक, येलो सर्च, वांटेड, मनी, ब्लू, क्लीन स्वीप, वाटर, येलो, ब्लैक सहित 17 ऑपेरशन शुरू किए गए हैं। बता दें कि नैनीताल पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही चेकिंग करने के साथ ही लोगों को जागरूक करेगी। सभी क्षेत्रों में लगाए नशा रोकथाम हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर लगाए जाएंगे। पुलिस की गाड़ियां भी हेल्पलाइन नंबर और जागरूकता का अनाउंसमेंट करेंगी। देखना ये होगा कि आए दिन लूट, हत्या के मामले सामने आने वाले जिले में कप्तान के ये ऑपरेशन कितने कारगार साबित होंगे।