Dehradun : देहरादून : मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
accident

accidentदेहरादून : देहरादून में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते दिन ही देहरादून के शिव मंदिर के पास छात्र की स्कूटी फिसल जाने के कारण सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। जानकारी मिली कि छात्र ने हेलमेट नही पहना था। वहीं दूसरा हादसा रविवार को ही देहरादून के मोहकमपुर के पास हुआ जहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती गंभीर रुप से घायल हो गई। बता दें कि इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि अजबपुर डांडा, शास्त्रीनगर निवासी दीपक कुमार 27 जनवरी की रात बाइक से पत्नी के साथ रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। मोहकमपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की पत्नी ऋतु को गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article