Dehradun : उत्तराखंड पुलिस क्यों बोली : फिर कहिए अपनी सिमरन से ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी’ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस क्यों बोली : फिर कहिए अपनी सिमरन से ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी’

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dgp ashok kumar

dgp ashok kumar

देहरादून : सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस की एक पहल चर्चाओं में है। उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। इस पहल में उत्तराखंड पुलिस ने स्व. अभिनेता अमरीश पुरी की फोटो और उनकी ही एक फिल्म के डायलॉग जा सिमरन जा जीले अपनी जिंदगी का प्रयोग किया है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश की जनता को कोरोना के प्रति सजग-जागरुक करने और कोरोना संक्रमण से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। इस बार उत्तराखंड पुलिस ने अनोखे तरीके से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरुक किया है कि कैसे इससे बचा जाए।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर अमरीश पुरी की एक फोटो शेयर की है और लिखा है कि पहले कोरोना वैक्सीन लगाएं और फिर कहें..जा सिमरन जा जीले अपनी जिंदगी। इस फोटो के साथ उत्तराखंड पुलिस ने पोस्ट लिखी है कि कोविड से लड़ाई किसी निर्णय पर पहुँचे इसके लिए वैक्सीन लगवाना अत्यंत आवश्यक है। अपनो की ख़ुशहाल ज़िंदगी के लिए उन्हें वैक्सीन लगवाने का सलाह दें। फिर कहिए अपनी सिमरन से ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी’।

Share This Article