Highlight : किसान पिता को सड़क पर ठंड से ठिठुरता देख बेटियों ने अमेरिका से भेजे 10 लाख के गर्म कपड़े - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किसान पिता को सड़क पर ठंड से ठिठुरता देख बेटियों ने अमेरिका से भेजे 10 लाख के गर्म कपड़े

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kisan andolan

kisan andolanकिसान आंदोलन की चर्चा देश सहित विदेशों में भी है। मोदी सरकार के किसान बिल का विरोध विदेशों में भी भारतीय कर रहे हैं। वहीं इस बीचे किसान और किसान पिता की बेटियों से जुड़ी दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। जी हां बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 के हरियाणा-राजस्थान सीमा के रेवाड़ी स्थित खेड़ा बॉर्डर पर 15 दिन से कड़ाके की ठंड के बीच किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। धरना स्थल पर किसान पिता को ठंड से ठिठुरता देख अमेरिका में रह रही बेटियों ने लाखों के गर्म कपड़े भेजे।

सरदार सतनाम सिंह की बेटियों ने भेजे अमेरिका से गर्म कपड़े

बता दें कि ये बेटियां है पंजाब के कपूरथला के मकसूदपुर निवासी सरदार सतनाम सिंह की। जी हां बता दें कि रविवार को सतनाम सिंह किसानों को गर्म पकड़े बांटते हुए दिखाई दिए। जब सतनाम से मीडिया ने पूछा कि कपड़े कहां से आए हैं तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटियां गुरप्रीत कौर और तलविंदर कौर अमेरिका में रहती हैं। उनकी बेटियों ने टीवी पर मुझे ठंड के बीच धरने पर बैठे देखा तो 10 लाख रुपये की कीमत के गर्म कपड़े भिजवाए। ये खबर आग की तरह फैल गई। हर ओर इशकी चर्चा हो रही है और ऐसी बेटियों की तारीफ हो रही है।

सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी बेटियों का कहना है कि खेती की बदौलत ही वे आज अमेरिका में रह रही हैं। और आज उनके पिता मुसीबत में है तो उनका भी फर्ज है कि वो उनकी मदद करें। सतनाम सिंह ने ट्रक में भरकर भेजे गए गर्म कपड़ों को सभी किसानों को बांटे। सरदार सतनाम ने बताया कि खेती से की गई कमाई से ही बेटियों को अमेरिका भेजा था। आज दोनों बेटियां वहीं सेटल्ड हैं और उनका कहना है कि किसानों की मदद के लिए हर संभव मदद करेंगी।

Share This Article