Big News : VIDEO : उत्तराखंड सेना भर्ती में दौड़ में भी फर्जीवाड़ा, झाड़ियों में छुपा युवक और फिर... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : उत्तराखंड सेना भर्ती में दौड़ में भी फर्जीवाड़ा, झाड़ियों में छुपा युवक और फिर…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
army bharti in kotdwar

कोटद्वार : अभी तक आपके कोटद्वार में हो रही सेना भर्ती में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा, दस्तावेजों में फर्जीवाड़े के बारे में सुना होगा लेकिन अब कोटद्वार में हो रही सेना भर्ती रैली में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जी हां इस बार सेना भर्ती में दौड़ में भी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की गई लेकिन इससे पहले रैली की ड्यूटी पर तैनात अफसरों ने युवक को धर दबोचा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आपको बता दें कि 20 दिसंबर से कोटद्वार में भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। ये भर्ती गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर, लैंसडौन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में आयोजित की गई। 20 दिसम्बर को एक युवक 1600 मीटर की दौड़ के तीसरे राउंड तक दौड़ने की बजाय रेसिंग ट्रैक के पास झाड़ी में छुप गया और जब चौथा राउण्ड शुरू हुआ तो वो झाड़ियों से निकलकर दौड़ लगा रहे युवकों के साथ बीच में घुसकर दौड़ने लगा लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रही है जिसमे  सेना के अधिकारी और कर्मचारी उसे पकड़ कर साइड कर रहे हैं। ये रैली गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद की भर्ती थी।

रेस के चौथे राउंड में एक अभ्यर्थी झाड़ी में जा छुपा-भर्ती निदेशक कर्नल

भर्ती निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 20 दिसम्बर को तीसरी रेस का है। रेस के चौथे राउंड में एक अभ्यर्थी झाड़ी में जा छुपा था औऱ गलत तरीके से दौड़ में शामिल हुआ था जिसे चिन्हित कर फिनिसिंग प्वाइंट पर ही पकड़ लिया गया है। जानकारी दी कि अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड को निरस्त किया गया और उसके भविष्य को देखते हुए उस पर कोई कानूनी नहीं की गई बल्कि चेतवानी देकर छोड़ा है।

Share This Article