Highlight : उत्तराखंड में अनोखा नजारा : ढोल-नगाड़े के साथ आरोपी के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया फरारी का इश्तेहार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में अनोखा नजारा : ढोल-नगाड़े के साथ आरोपी के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया फरारी का इश्तेहार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

ऊधमसिंह नगर- रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प थाने में दर्ज मुकदमे में पिछले पाँच महीनों से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी के घर थाना पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी के घर 82 का नोटिस चस्पा किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना ट्राजिट कैम्प में चोरी के मामले दर्ज है।

थाना ट्रांजिट कैंप के कृष्णा कॉलोनी में जब पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची तो हर कोई अपने घर से बाहर निकल गया और हर किसी के जेहन में एक ही ख्याल आ रहा था वह था बारात का ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस को देखकर हर कोई यह सोच रहा था कि किसी की बारात होगी लेकिन जब पुलिस ने माइक से अलाउंस किया तो मामला कुछ और ही निकला आप भी देखिए इन वीडियो में की पुलिस कैसे ट्रांजिट कैंप की गलियों में ढोल बजाती हुई गुजर रही है पुलिस के गुर्जर ने इसके साथ ही ढोल की आवाज सुनकर हर कोई पुलिस के पीछे हो लिया। जानकारी के अनुसार 11 अगस्त 2020 को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से कार सवार बदमाश द्वारा वेल्डर दया किशन का अपहरण कर किया गया था। घटना के चार घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शरीफनगर बहेड़ी बरेली से मुख्य आरोपी नेपाल सिंह निवासी बरेली, धर्मपाल निवासी सतोईया थाना पुलभट्टा, सुनील कुमार निवासी कोठरी थाना अजीमनगर रामपुर को गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल आरोपी कुलदीप चतुर्वेदी निवासी कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप और हिमांशु शर्मा निवासी गांधीनगर ट्रांजिट कैंप फरार हो गए थे। फरार हिमांशु को पुलिस ने कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कुलदीप का पता नहीं चल सका। अब थाना पुलिस ने वांछित आरोपी के घर की कुर्की के लिए कोर्ट से 82 का नोटिस लेते हुए आरोपी के घर चस्पा किया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के मौहल्ले में ढोल बाजे के साथ मुनादी की गई।

ट्रांजिट कैम्प थाने में तैनात एसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आरोपी कुलदीप चतुर्वेदी के ऊपर अपहरण का मुकदमा दर्ज है। जबकि कुलदीप के खिलाफ इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी अगस्त 2020 से फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी बदमास के घर 82 की कार्यवाही करते हुए मुनादी कराई गई। उसके बाद आरोपी कुलदीप चतुर्वेदी के घर नोटिस चस्पा किया गया है।

Share This Article