Highlight : उत्तराखंड : आर्मी भर्ती वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर, यहां से मिलेगा ये सार्टिफिकेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : आर्मी भर्ती वाले युवाओं के लिए जरूरी खबर, यहां से मिलेगा ये सार्टिफिकेट

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
army recruited youth

army recruited youth

 

पौड़ी: गब्बर सिंह कैंप कौडिया कोटद्वार में आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्राथमिकता के आधार पर जारी करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को दिशा निर्देश दिये हैं। जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा ने जनपद के सभी ब्लाकों में अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट बनाने हेतु अस्पतालों की सूची जारी की।

कोविड टेस्ट के संदर्भ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में भर्ती रैली के प्रतिभागियों को कोविड के मेडिकल फिटनेसध्नो रिस्क सर्टिफिकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी मनोज शर्मा द्वारा जारी भर्ती रैली में लाग लेने वाल अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेसध्नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रदान किये जाने वाले अस्पताल विकासखण्ड वार इस प्रकार हैं।

विकासखंड कोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट व सबदरखाल कोट। विकासखण्ड रिखणीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल। विकासखण्ड जयहरीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल। विकासखण्ड कल्जीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घण्डियाल। विकासखण्ड द्वारिखाल में स्वास्थ्य केंद्र चैलुसैंण, संयुक्त चिकित्सालय सतपुली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामण्डी। विकासखण्ड पाबौं में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौं। विकासखण्ड खिर्सू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू तथा संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर। विकासखण्ड पौड़ी में डीटीसी पौड़ी तथा जिला चिकित्सालय पौड़ी। विकासखण्ड दुगड्डा में सीएचसी कलालघाटी व डीसीसीसी कौड़िया कैंप एवं संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा।

विकासखण्ड यमकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर एवं स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला। विकासखण्ड नैनीडांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा व स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट। विकासखण्ड बीरोंखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल। विकासखण्ड थलीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण, अति0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंगीधार तथा राजकीय ऐलोपैथिक उफरैंखाल। विकासखण्ड एकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौंगांवखाल।

विकासखण्ड पोखड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा में समय प्रातः 9ः00 से 5ः00 बजे तक भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल फिटनेसध्नो रिस्क सर्टिफिकेट बनाये जाएंगे। जिस हेतु उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारी को पत्र जारी किया है। यदि कोई अभ्यर्थी अन्य जनपद से आता है तो उसे भी मेडिकल फिटनेसध्नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।

Share This Article